
गुड़गांव: फिल्म सांवरिया से अपना करियर शुरु करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को ब्रांड एम्बेस्डर ऑफ द ईयर चुना गया है। एनडीटीवी गुड टाइम्स गैजेट गुरु अवार्ड्स 2011 में उन्हें इस खिताब से नवाजा गया।
यह खिताब जीतने के बाद एक वीडियो संदेश के जरिए सोनम ने कहा, मैं नए-नए उपकरण इस्तेमाल करना पसंद करती हूं। मेरे पास लैपटॉप, सेलफोन से लेकर आईपैड, आईपॉड तक सब कुछ है। ये चीजें हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मैं पांच मिनट के लिए भी अपना मोबाइल नहीं छोड़ सकती। ये उच्च प्रौद्योगिकी सम्पन्न अत्याधुनिक उपकरण मेरी पीढ़ी के लोगों के जीवन से जुड़ गए हैं।
गुड़गांव स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में नौटंकी महल में पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ था। यह पुरस्कार इलेक्ट्रोनिक्स, गैजेट और प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में दिए गए। माइक्रोसॉफ्ट के किनेक्ट फॉर एक्स-बॉक्स 360 को इनोवेशन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। यह एक गेमिंग सॉफ्टवेयर है। इसे एनडीटीवी गैजेट ऑफ द ईयर व्यूअर्स चॉइस पुरस्कार भी मिला। एप्पल आईपैड को कम्प्यूटिंग डिवाइस ऑफ द ईयर व एनडीटीवी गैजेट ऑफ द ईयर ज्यूरीज चॉइस पुरस्कार मिला। एप्पल आईपॉड नैनो को पोर्टेबल ऑडियो प्रोडक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। सैमसंग के गैलेक्सी एस को स्मार्टफोन ऑफ द ईयर चुना गया।
अक्सर ट्विटर पर कुछ न कुछ लिखने वाली सोनम कहती हैं कि प्रौद्योगिकी के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होते हैं। गौरतलब है कि सोनम स्पाइस मोबाइल्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं।
No comments:
Post a Comment