बड़े-बड़े ख़ुलासे करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स एक बार फ़िर सुर्ख़ियों में है। यह वेबसाइट आज से स्विस बैंक में रखे काले धन के खाताधारकों के नाम उजागर करने जा रही है। दरअसल दुनिया भर के खास देशों और लोगों की गोपनीय जानकारी लीक करके सुर्खिया बटोर चुके विकीलीक्स के पास स्विस बैंक में जमा काले धन से जुड़े गोपनीय दस्तावेज आ रहे हैं। स्वीडन की इस वेबसाइट को स्विस बैंक से जुड़े तकरीबन 2 हजार लोगों के ब्यौरे मिलने जा रहे हैं। ये दस्तावेज विकीलीक्स को मुहैया करवा रहे हैं स्विस बैंक के पूर्व अधिकारी रुडोल्फ एल्मर।
एक विदेशी समाचार पत्र के मुताबिक एल्मर यह ब्यौरा सोमवार को एक प्रेस कॉंफ्रेंस में विकीलीक्स को सौंप देंगे। हालाकि विकीलीक्स इसे तुरंत जारी नहीं करेगा। एल्मर स्विस बैंक के 2000 हजार लोगों के खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी एक सीडी के जरिए विकीलीक्स को सौंपेंगे। इस सीडी में उद्योगपतियों, नौकरशाहों, कलाकारों सहित दुनिया भर के करीब 40 राजनितिज्ञों के नाम शामिल होंगे। रुडोल्फ एल्मर स्विस बैंक के पूर्व कर्मचारी हैं।
वहीं स्विस बैंक में भारतीयों के भी लाखों करोड़ रुपए जमा है, जिसको लेकर भाजपा ने भी अभियान छेड़ रखा है।
No comments:
Post a Comment