Tuesday, January 18, 2011

चीन ने किया वर्ल्ड बैंक को भी पीछे...




पिछले कुछ समय से चीन ने काफी तेजी से आर्थिक तरक्की की है। इतना ही नहीं अब कर्ज देने के मामले में चीन ने वर्ल्ड बैंक को भी पछाड़ कर एक नई पहचान बनाई है।

खबर के मुताबिक चीन के विकास बैंक और आयात-निर्यात बैंक ने पिछले दो सालों में अलग अलग सरकारों और निजी कंपनियों को 110 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। यह विश्व बैंक के ऋण वादों से 10 फीसदी ज्यादा है। विश्व बैंक ने वित्तीय संकट के दौरान वर्ष 2008 से 2010 के बीच सौ अरब डॉलर के ऋण मंजूर किए हैं। इसी दौरान चीन ने वेनेजुएला, रूस और ब्राजील को तेल सौदों के लिए भारी कर्ज दिया जो चीन की लगातार बढ़ती आर्थिक का सबसे बड़ा सबूत है।

इन कर्जों के जरिए चीन विकासशील देशों के साथ अपने संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही चीन पश्चिम देशों को निर्यात पर भी अपनी निर्भरता कम करता नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York