Sunday, August 26, 2012

हैदराबाद टेस्ट: पारी और 115 रन से जीता भारत

हैदराबाद: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत ने पारी और 115 रन से जीत दर्ज की। अश्विन ने सर्वाधिक 12 विकेट झटके। फॉलोऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी भी 164 रन पर सिमट गई। 57 साल बाद यह पहला अवसर है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पारी के अंतर से हराया है। पहले सत्र में विकेट के लिये तरसते भारतीय गेंदबाजों ने अगले दो सत्रों में ज़ोरदार वापसी की। लंच के बाद मेहमान टीम के जहां पांच विकेट गिरे, वहीं चायकाल के बाद शुरू हुए खेल में चार विकेट गिरे। आर अश्विन ने बेहतरीन ऑफ स्पिन का प्रदर्शन करते हुए मैच में 85 रन देकर 12 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 31 रन दे कर 6 विकेट लिए, तो वहीं दूसरी पारी में 54 रन देकर 6 विकेट झटके। भारत को दिन की पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम को पगबाधा आउट किया। मैक्कुलम 42 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद भारतीय स्पिनर कीवी बल्लेबाजों पर हावी हो गए। सबसे पहले आर अश्विन ने कप्तान रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया। टेलर महज 7 रन ही बना सके। इसके बाद केन विलियसन ने अर्धशतक लगा कर टीम की पारी को संभाला, लेकिन वे भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और 52 रन की पारी खेल कर प्रज्ञान ओझा का दूसरा शिकार बने। दोनों पारियों में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को मैन आफ़ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York