Tuesday, June 25, 2013

2020 तक 10 सबसे बड़े बाजारों में शामिल होगा भारत: मर्सिडीज

नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज को उम्मीद है कि 2020 तक भारत 10 सबसे बड़े वैश्विक बाजारों में शामिल होगा। इसके मद्देनजर इसने ताजातरीन मॉडल पेश करना और बिक्री नेटवर्क बढ़ाना जारी रखा है।

कंपनी ने मंगलवार को नया ई क्लास माडल पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 41.51 लाख रुपये से 44.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है। कंपनी का कहना है कि वह कारोबार विस्तार की रणनीति के तहत वैश्विक स्तर पर नए मॉडल पेश करने और भारत में इन्हें पेश करने के बीच के अंतराल को कम करने पर विचार करेगी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने कहा कि मर्सिडीज के लिए आकार के लिहाज से भारत शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में शामिल नहीं है लेकिन हमें बाजार की संभावनाओं में भरोसा है। उम्मीद है कि यह 2020 तक शीर्ष 10 बाजारों में शुमार होगा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York