
नई दिल्ली : चैत्र नवरात्र के बाद आज देश भर में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। मंदिरों मे भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है तो वहीं भजन कीर्तन के साथ हवन का दौर जारी है। रामनवमी और नवरात्रों की समाप्ति के बाद मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार लगी हैं।
सिद्धपीठ शाकंभरी में भी भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। माता के दर्शनों के लिये लोग की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। देश भर से आये श्रद्धालु सिद्धपीठ में दर्शन लाभ ले रहे हैं।
नवमीं के मौके पर सुबह से ही देवी और राम मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। यहां पहुंचने वाले सभी भक्त पूजा-अर्चना कर मंगलमय जीवन की कामना कर रहे है। देश भर के तमाम मंदिरों और सिद्धपीठों में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चल रहा है। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालू हिस्सा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment