Monday, April 11, 2011

शाही शादी में ‘नग्न प्रदर्शन’ की योजना



लंदन: 29 अप्रैल को होने वाली राजकुमार विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी में बाधा डालने के लिए अराजकतावादी ‘नग्न प्रदर्शन’ करने की योजना बना रहे हैं।

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, इस तरह के प्रदर्शन के आयोजकों ने स्विंगर्स समूहों के सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने वयस्क फिल्म निर्माताओं के साथ इस शादी के दिन ‘नग्न प्रदर्शन’ की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए भी बात की है। इतना ही नहीं लुनार्की, स्लट्स अगेंस्ट कट्स और इंटरनेशनल यूनियन आफ सेक्स वर्कर्स के सदस्यों की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में पुरुषों को खास तरह का कनटोप लगाने और महिलाओं को कनटोप के साथ ही लाल लिपिस्टिक लगाकर आने के लिए कहा गया है।

जी 20 प्रदर्शन को आयोजित करने वाले समूह ‘मेल्टडाउन’ के सदस्यों को इन प्रदर्शन के लिए लोगों को चुनने और ब्लू फिल्म बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है उधर मेट्रोपोलियन पुलिस के कमांडर बाब ब्राडहर्स्ट ने कहा कि शाही विवाह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York