
मुंबई: वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की घोषणा कर पिछले एक महीने से सुर्खियों में बनी किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल बनी पूनम पांडे जल्द ही अक्षय कुमार के मागदर्शन में खतरों से खेलती हुई नजर आएंगी।
शनिवार रात पूनम ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिये कलर्स चैनल के साथ कांट्रैक्ट साइन किया है और अगले सप्ताह अक्षय कुमार और खतरों के खिलाड़ी की अन्य प्रतियोगियों के साथ पूनम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगी।
गौरतलब है कि पूनम के साथ खतरों के खिलाड़ी की अन्य प्रतियोगियों की सूची में भोजपुरी फिल्मों की आइटम गर्ल संभावना सेठ, लोकप्रिय मॉडल डायना सोअर्स और अभिनेत्री कश्मीरा शाह भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment