
मुंबईः आयकर विभाग ने आज मुंबई के प्रतिष्ठित लीलावती अस्पताल की तलाशी ली। बांद्रा पश्चिम में स्थित इस अस्पताल में अक्सर अति विशिष्ट लोग इलाज कराने आते हैं। करीब सात अरब रुपए की कीमत वाला यह अस्पताल पारिवारिक विवाद का केंद्र बना हुआ है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों और मालिक की ओर से की गई वित्तीय अनियमितता के आरोप में आज अस्पताल परिसर की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित इस चर्चित अस्पताल के बायो मेडिकल, खरीद और फ़ार्मा विभाग की तलाशी ली गई।
उच्चतम न्यायालय ने इस अस्पताल के ट्रस्टियों की कथित अनियमितता की जांच के लिये दायर याचिका पर पिछले सप्ताह केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस जारी किया था। दिल्ली के रहने वाले याचिकाकर्ता हर्ष रघुवंशी ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि अस्पताल के ट्रस्टी प्रबोध मेहता, रश्मि मेहता, चेतन मेहता और भाविन मेहता ने बेइमानी से धन निकाला है और इन ट्रस्टियों ने अस्पताल से बेइमानी से पैसा निकालकर हवाला के जरिये मारिशस समेत विदेशी बैंकों में जमा किया।
No comments:
Post a Comment