
हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली लीबिया में जारी हिंसा की वजह से ट्यूनीशिया में सीमा शिविरों में दिन गुजार रहे शरणार्थियों से मिलने पहुँचीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्यूनीशिया की सरकारी समाचार एजेंसी टीएपी के हवाले से बताया कि इस सीमा पर स्थित चौचा शिविर में मौजूद विभिन्न देशों के शरणार्थियों ने जोली का गर्मजोशी से स्वागत किया। जोली ने अधिकारियों को उनके मानवीय कार्यो के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि संघर्ष से प्रभावित हुए लोगों की मुश्किलें दूर करने के लिए सभी पक्षों को हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस अमेरिकी अभिनेत्री ने शरणार्थियों के यूएन उच्चायुक्त के लिए सद्भावना दूत के तौर पर इन शिविरों का दौरा किया। यूएनएचसीआर के बयान के मुताबिक जोली ने शरणार्थियों के लिए और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सहायता की माँग की।
No comments:
Post a Comment