
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के चुनावी खर्चे की खातिर कोष जुटाने के लिए अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया। कई दिग्गज कलाकारों ने उनकी कला की तारीफ की और आयोजकों ने उनकी पेंटिंग से 50 लाख रुपए जुटाए।
एक निजी आर्ट गैलरी में प्रदर्शन के लिए रखी गई 98 पेंटिंग में से 20 पेंटिंग तीन दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दिन बिक गईं जिसमें से तीन पेंटिंग बिकने के लिए नहीं थीं। इन पेंटिंग्स को खरीदने वालों में उद्योगपति हर्ष नियोटिया, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक जय मेहता और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया शामिल थे।
No comments:
Post a Comment