
अब देश के पांच बैंकों ने अब किराना स्टोर में भी एटीएम लगाना शुरू कर दिया है जिसके चलते आपको पैसे निकालने के लिए अब ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई और ऐक्सिस बैंक ने देश भर में किराने की दुकानों में छोटे एटीएम लगाने की बड़ी योजना बनाई है। इन दुकानों को पीओएस कहा जाएगा। वहां से आप अपने डेबिट कार्ड के जरिये 1,000 रुपए तक नकद निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 10 रुपए का शुल्क भी देना पड़ सकता है।
हालांकि आईडीबीआई और एचडीएफसी बैंक इसके लिए कोई शुल्क अभी नहीं लेंगे। इन दुकानों में आप अपने डेबिट कार्ड से खरीदारी भी कर सकते हैं। इसके लिए एटीएम अलग रसीद जारी करेगा। इससे लोगों को काफी आसानी होगी और दुकानदारों को खुदरा पैसे देने के झंझट से छुटकारा भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment