Tuesday, March 8, 2011

पाकिस्तान: ISI दफ़्तर के पास हुए विस्फोट में 13 की मौत


फ़ैसलाबाद : पाकिस्तान, इन दिनों आतंकियों के हाथ का खिलौना बना हुआ है। ये आतंकी जब चाहे जहां चाहे बम विस्फोट कर देते हैं। अभी हाल ही में अल्पसंख्यक मंत्री को भी आतंकियों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था।इन आतंकियों के लिये वीआईपी सुरक्षा चक्र भी कोई मायने नहीं रखता। आज हुई ताज़ा घटना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दफ्तर के बाहर सुबह के समय हुए एक कार बम विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि लगभग 50 अन्य घायल हो गए।

विस्फोट में नगर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित आईएसआई के ऑफिस के पास स्थित एक सीएनजी स्टेशन, कम से कम तीन भवन और दजर्नों कारें भी उड़ गयीं। फैसलाबाद के कमिश्नर ताहीर हुसैन ने मीडिया को बताया कि विस्फोट स्थल से 13 शव मिले हैं। उन्होंने कहा कि बचावदल के लोगों और मशीनों को काम पर लगा दिया गया है ताकि घायलों को तुरंत निकाला जा सके।

अन्य अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं एवं बच्चों सहित 50 घायलों को पास में स्थित दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे हुए इस विस्फोट में ढ़ही तीन इमारतों में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख आफताब चीमा ने बताया कि विस्फोटकों से लदी कार को सीएनजी स्टेशन के पास पार्क किया गया था क्योंकि हमलावर खुफिया एजेंसी के कार्यालय के और निकट नहीं जा सकते थे। जिला प्रशासन प्रमुख नसीम सदिक ने भी कार बम से विस्फोट होने की पुष्टि की।

टीवी पर दिखायी जा रही तस्वीरों में सीएनजी स्टेशन के पास कई कारों को जलते हुए दिखाया जा रहा है। कई अन्य कारें सीएनजी स्टेशन और धमाके से गिरी इमारतों के मलबे के नीचे दब चुकी हैं।

बचावदल के कार्यकर्ताओं ने खून से सने हुए कपड़ों में कई घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद की। रिपोर्टों के अनुसार फैसलाबाद के सिविल लाइंस इलाके में स्थित आईएसआई ऑफिस की सुरक्षा बहुत कड़ी थी। ऑफिस तक पहुंचने वाली सड़क पर रोड बेरियर लगे हुए थे।

ये आतंकीं पूर्ण रूप से पाकिस्तान सरकार पर हावी हैं। यहां धड़ल्ले से आतंकी घटना को अंजाम दे दिया जाता है। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिये पाकिस्तान सरकार के पास पर्याप्त रणनीति भी मौजूद नहीं है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York