
किशनगंज : जिले के कोचाधामन थानान्तर्गत टिकिहा पुल के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, अजीम बैंड पार्टी के 23 सदस्य विवाह समारोह में भाग लेकर किशनगंज लौट रहे थे। रास्ते में कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिकिहा पुल के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से उनकी गाडी ’मैक्सी’ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में बैंड पार्टी के आठ सदस्यों की मौत हो गई तथा दर्जन भर लोग घायल हो गए।
हादसा इतना ख़तरनाक हुआ कि बैंड पार्टी के आठ सदस्यों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले सभी आठ लोग किशनगंज के कसेरापट्टी मुहल्ले के रहने वाले थे। इस हादसे में वाहन चालक तथा बैंड पार्टी के मालिक मो. आजिम के पुत्र की भी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment