Thursday, March 17, 2011

वर्ल्ड कप के बाद थम जाएगी रावलपिंडी एक्सप्रेस


नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में अपनी रफ्तार के कारण रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। पाक टीम मैनेजर इंतिखाब आलम ने इस बात की जानकारी गुरुवार सुबह दी। शोएब के इस फ़ैसले से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को हताशा पहुंची है।

शोएब ने अकेले अपनी गेंदबाज़ी के दम पर कई बार पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई। दुनिया भर के बल्लेबाज़ों के दिल में अपनी गेंदबाज़ी का ख़ौफ़ पैदा करने वाले शोएब अख़तर, वर्ल्डकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अख्तर की आयु 35 साल है और इन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए हैं, जबकि 163 वनडे में अख्तर के नाम 247 विकेट हैं। इसके साथ ही 15 ट्वेंटी-20 मैचों में इस तेज गेंदबाज को 19 विकेट मिले हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York