Friday, March 18, 2011

आज विकिरण पहुंच सकता है कैलीफोर्निया



बोस्टन: जापान के परमाणु उर्जा संयंत्रों से निकल रही रेडियोधर्मी सामग्री के आज कैलीफोर्निया तक पहुँचने की आशंका है, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि विकिरण ‘सुरक्षित सीमा’ के भीतर होगा और इससे कोई बड़ा खतरा नहीं है।

लॉस एंजिलिस टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रेडियोधर्मी समस्थानिक (आइसोटोप) ‘प्रशांत महासागर पर वातावरण के काफी उपर’ उत्तर अमेरिका की ओर बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं आज रेडियोधर्मी सामग्री अमेरिका के पश्चिमी तट तक पहुँचने की शुरुआत हो सकती है हालाँकि जापान से दक्षिणी कैलीफोर्निया तक पाँच हजार मील की दूरी तय करने में इसे एक हफ्ते का समय और लग सकता है।

जहां अमेरिका का सेंसर नेटवर्क ‘रेडनेट’ जापान से अमेरिका के पश्चिमी तट की ओर आ रहे विकिरण के स्तर की निगरानी कर रहा है। वहीं पर्यावरण रक्षा एजेंसी द्वारा संचालित रेडनेट के तहत देशभर में 100 विकिरण मॉनिटर लगे हुए हैं।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York