Tuesday, March 1, 2011

कोर्ट ने खारिज की ’अय्याश नित्यानंद’ की भक्त की याचिका


बेंगलुरु : सेक्स स्कैंडल में फंसे धर्मगुरु स्वामी नित्यानंद के एक भक्त की उम्मीदों को उस वक़्त झटका लगा जब कर्नाटक हाई कोर्ट ने आज उस भक्त की याचिका को खारिज कर दिया। नित्यानंद नाम के इस अय्याश स्वामी की इस भक्त ने नित्यानंद सेक्स स्कैंडल की जांच कर रहे एक अधिकारी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की याचिका दायर की थी।

जस्टिस ’के. श्रीधर राओ’ और जस्टिस के गोविंदाराजालू की खंडपीठ ने स्वामी की भक्त अंजुला जैक्सन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया। अंजला ने नित्यानंद के खिलाफ लगे बलात्कार के मामलों की जांच कर रहे जांच अधिकारी योगप्पा के खिलाफ अदालती कार्रवाई का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में दक्षिण के एक शीर्ष समाचार चैनल ने स्वामी नित्यानंद का सेक्स टेप प्रसारित किया था जिसमें उन्हें कथित तौर पर तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ सेक्स करते हुए दिखाया गया था। नित्यानंद का यह सेक्स टेप आने के बाद इस प्रसिद्ध धर्मगुरु के खिलाफ काफी हंगामा हुआ था। फिलहाल नित्यानंद के खिलाफ रेप का मामला चल रहा है जिसमें लोगों को इस अय्याश व ढ़ोंगी बाबा के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की उम्मीद है

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York