Thursday, March 31, 2011

शाइनी को बलात्कार मामले में 7 साल की सज़ा


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा को मुंबई की एक फास्ट ट्रैक सत्र अदालत ने कल अपनी नौकरानी से बलात्कार के मामले में सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। मुकदमे के दौरान पीड़िता के अपने बयान से पलटने के बावजूद शाइनी को यह सजा सुनाई गई।

जज पी एम चैहान ने मुख्यत:एफआईआर को ही अपने फैसले का आधार बनाया। हालाकि नौकरानी ने बाद में अपना आरोप वापस ले लिया था। उसने अदालत को बताया था कि जिस महिला ने उसे शाइनी के घर नौकरी दिलाई थी, उसी के कहने पर उसने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी और उसके साथ रेप की वह घटना दरअसल कभी हुई ही नहीं। मगर, जज ने उसके इस बयान को स्वीकार नहीं किया क्योंकि इसके पक्ष में झूठे सबूत दिए गए थे।

अदालत में जब फैसला सुनाया गया उस वक्त शाइनी अपनी पत्नी अनुपम के साथ मौजूद थे। 38 वर्षीय शाइनी ने गुलाबी रंग की कमीज और जींस पहन रखा था। एक पुलिसकर्मी के अनुसार जब न्यायाधीश ने फैसला सुनाया तो शाइनी की आँखों में आँसू आ गए।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York