
ढाका : शेरे बांग्ला स्टेडियम में हो रहे वर्ल्डकप 2011 के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने घातक गेंदबाज़ी कर 43.3 ओवरों में वेस्टइंडीज को 112 रन पर ढ़ेर कर दिया। विंडीज़ की ओर से चंद्रपाल ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाए। विंडीज़ को पहला झटका उमर गुल ने गेल के रूप में दिया। गेल, पाक कप्तान शाहिद आफरीदी के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद मोहम्मद हफीज की शानदार गेंदबाजी का कैरिबियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं बन पाया। हफीज ने फुटवर्क की कमी का फायदा उठाते हुए मैच के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन स्मिथ और चौथी गेंद पर डेरेन ब्रावो को पगबाधा आउट कर दिया। तभी से वेस्ट इंडीज टीम मुश्किल में फंसती चली गई।
इसके अलावा शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए लगातार दो गेंदों पर दो कैरिबियाई विकेट धराशायी कर दिए। हालांकि आफ़रीदी हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद अजमल सईद ने दूसरे छोर से कप्तान का साथ देते हुए एक ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए। आफ़रीदी ने कुल 4 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका का पैतरा अपनाते हुए क्रिस गेल को काबू करने के इरादे से एक छोर से पेस और दूसरे छोर से स्पिन अटैक लगाया, जो कि कारगर साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने इसी फंडे को अपनाकर गेल को सस्ते में निपटाया था।
वेस्टइंडीज की ओर से केवल 3 बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को पार कर सके। बाक़ी सभी बल्लेबाज़ विफल साबित हुए। चंद्रपाल ने 1 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। सरवन ने 2 चौके लगाकर 26 रन बनाए और रोच ने भी 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान आफ़रीदी ने 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद हफ़ीज़ और सईद अजमल को 2-2 विकेट मिले। और तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल और अब्दुर रज़्ज़ाक़ 1-1 विकेट लेने में सफ़ल रहे।
विश्वकप में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आठ मैच हुए हैं जिसमें से पाकिस्तान को दो में जीत और छह में हार मिली है।
No comments:
Post a Comment