
लंदन: फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी के एक गाने को फ्रांसीसी अखबार 'मिदी लिब्रे' ने बिना इजाजत के अपनी वेबसाइट पर डाल दिया जिससे नाराज ब्रूनी ने अखबार के खिलाफ मुकदमा कर दिया है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिदी लिब्रे' ने पिछले महीने ब्रूनी की आवाज वाला 50 सेकंड का एक ऑडियो क्लिप डाला था। यह क्लिप मशहूर फ्रांसीसी गायक चार्ल्स ट्रेनेट के गाने दाउस फ्रांस का इतालवी प्रारूप था जिसे ब्रूनी ने अपनी आवाज में गाया था। ब्रूनी के एजेंट लैबी का कहना है कि यह चोरी किया गया है और इसकी जांच चल रही है कि आखिर अखबार को यह गाना मिला कैसे।
दूसरी तरफ अखबार ने किसी तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने ट्रेनेट की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि देने के लिए यह गाना अपनी वेबसाइट पर डाला था। गौरतलब है कि ब्रूनी का यह गाना उनकी अगले एलबम में आने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इसे अपने पति की प्रशंसा में गाया है जो संभवत: अगले राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी दफा के लिए खड़े हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment