Wednesday, March 23, 2011

अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं : पोंटिंग


अहमदाबाद : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्वकप के बाद संन्यास लेने की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि अभी उनका क्रिकेट को अलविदा कहने या कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले एक समाचार पत्र ने कहा था कि पोंटिंग इस वर्ष क्रिकेट को अलविदा कहने की बात सोच रहे हैं। लेकिन पोंटिंग ने इस रिपोर्ट को सरासर गलत करार देते हुए कहा, मैंने कभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा।

पोंटिंग ने कहा कि मैं एक क्रिकेटर और कप्तान के तौर पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की हर संभव कोशिश में लगा हुआ हूं। मैं अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। अभी हमें भारत के खिलाफ एक बड़ा मैच खेलना है जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र सिडनी 'मोर्निंग हेराल्ड' ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि बोर्ड विश्वकप के बाद पोंटिंग को कप्तान के पद से हटाने की बात कर रहा है। इसके बाद पोंटिंग ने कहा था वह देश के लिए अभी और क्रिकेट खेलना चाहते हैं और यदि उन्हें कप्तानी छोड़ने को कहा जाता है तो उन्हें ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चयनकर्ताओं को लगता है कि मेरी जगह कोई और कप्तान की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा सकता है तो मैं कप्तानी छोड़ने को तैयार हूं। लेकिन इसके बाद भी मैं टीम के लिए खेलना जारी रखूंगा। मैं जानता हूं कि मुझे कब क्रिकेट से संन्यास लेना है। मुझे नहीं लगता कि अभी मेरे संन्यास लेने का सही समय है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York