Monday, February 21, 2011

तलवार दंपति, अब हाईकोर्ट की शरण में


पिछ्ले दिनों सीबीआई अदालत ने तलवार दंपति को उनकी बेटी और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के मामले में आरोपी बनाया था। आरुषि तलवार के अभिभावकों ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर सीबीआई अदालत के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है।

तलवार दंपति की ओर से उनके वकील गोपाल चतुर्वेदी ने याचिका दायर की। इसमें याचिकाकर्ताओं ने दलील दी है कि सीबीआई अदालत ने अपना फैसला उनकी आपत्तियों पर विचार किए बिना दिया। इस मामले में 23 फरवरी को सुनवाई किए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि नौ फरवरी को सीबीआई अदालत ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को दोहरी हत्या के अलावा आपराधिक षड्‍यंत्र और सबूतों को नष्ट करने का आरोपी ठहराया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York