
कोलकाता : हमारे देश में नक्सलवाद दिन ब दिन अपने पैर पसारता जा रहा है।नक्सलियों द्वारा बेख़ौफ़ क़त्ल की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है। देश केनक्सलवाद प्रभावित इलाक़े अब सुरक्षित नहीण रह गये हैं। इसी तरह आज पश्चिमबंगाल के मिदनापुर जिले में नक्सलियों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी [माकपा] केएक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी के मुताबिक़ उन्हें झारग्राम उप प्रखंड के बेलियाबेरा गांव में एक जंगल केपास गोली लगा एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। फिर उस शव को बरामद किया गया तो उसकी पहचान माकपाके स्थानीय नेता रामेश्वर बाग के रूप में हुई। त्रिपाठी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद पोस्टर में नक्सलियों नेहत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि बाग को पुलिस के लिए मुखबिरी करने के कारण मौत कीसजा दी गई है।
पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आठ से 10 हथियारबंद नक्सलियों के समूह ने शनिवार रात घर परधावा बोला और वे बाग को घर के बाहर खींच ले गए। बाद में बाग को उनके घर से कुछ दूरी पर गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि बाग, इलाके में माकपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे, लेकिन नक्सलियों के हमले के डर से वह पार्टीकी गतिविधियों में हिस्सा लेने से बचते थे।
No comments:
Post a Comment