Saturday, February 5, 2011

गूगल में नई नियुक्तियों के लिये रिकॉर्ड आवेदन



फेसबुक और ऐप्पल कंपनी से मिल रही कड़ी चुनौती के चलते गूगल ने इस साल अमेरिका में 6 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई थी। जिसके लिए एक हफ्ते के अंदर ही रिकॉर्ड 75,000 लोगों के आवेदन गूगल के पास आ चुके हैं। लोगों में दिख रहे इस जबर्दस्त जुनून को देखते हुए गूगल ने काफी राहत महसूस की है।

दुनिया की प्रमुख कंपनी गूगल में इस समय 24 हजार कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी अपने कारोबार को और बढ़ाना चाहती है इसलिये गूगल को मोबाइल सर्विस, डिस्पले एडवरटाइजिंग और इंटरनेट एप्लीकेशन के लिए और कर्मचरियों की जरुरत है।

साल 2010 में जहां फेसबुक के विजिटर्स की संख्या गूगल के विजिटर्स से ज्यादा हो गई थी। वहीं एप्पल कंपनी गूगल को मोबाइल के मोर्चे पर चुनौती दे रही है। जिसके चलते गूगल के शेयरों में काफी गिरावट आ गई है। बीते साल गूगल के शेयर 4.2 प्रतिशत नीचे आ चुके हैं जबकि एप्पल के शेयरों में 53 फीसदी का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। कई क्षेत्रों में अपना विस्तार कर रही गूगल अब बिना ड्राईवर के चलने वाली कार भी बना रही है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York