Saturday, February 12, 2011

वर्ल्ड कप: बीसीसीआई ने किया खिलाड़ियो का बीमा


भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड ने 19 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बड़े पैमाने पर बीमे की व्यवस्था की है। खिलाड़ियो से लेकर मैच सेंटरों और स्टेडियम तक का इंश्योरेंस कराया गया है।

बीसीसीआई ने क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर भारतीय खिलाड़ी का पांच-पांच लाख डॉलर (लगभग सवा दो करोड़ रुपए) का पर्सनल ऐक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया है। इतना ही नहीं इसके अलावा बीसीसीआई ने 130 करोड़ रुपए का एक और इंश्योरेंस करवाया है, जो उसे मैच न होने की दशा में घाटे से बचाएगा।

सरकारी बीमा कंपनी ओरियंटल इंश्योरेंस के मुताबिक हर खिलाड़ी को 2.3 करोड़ रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा। ग्रुप पर्सनल ऐक्सीडेंट पॉलिसी के तहत होने वाला यह बीमा 10 फरवरी से 9 अप्रैल तक चलेगा। खिलाड़ी के जख्मी होने पर भी उसे बीमे की रकम मिलेगी।

उसके अलावा ग्राउंड स्टाफ का भी बीमा किया गया है। मैच रद्द होने पर एक करोड़ रुपए की बीमा की रकम मिल जाएगी। खराब मौसम के कारण भी मैच रद्द होने पर भी बीमा की रकम मिलेगी। इसके अलावा आतंकवाद संबंधी घटनाओं पर भी बीमे की रकम मिलेगी।
गौरतलब है कि सेमी फाइनल, फाइनल और भारत से जुड़े मैचों के लिए ज्यादा बीमा की व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York