
पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश) : इन दिनों योग गुरू बाबा रामदेव ने काले धन, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ आभियान छेडा हुआ है। बाबा अपनी स्वाभिमान यात्रा के दौरान देश भर का दौरा कर लोगों को भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान बाबा ने इन मुद्दों पर कई बार केंद्र सरकार की खिंचाई की है। लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव का ये अभियान अरुणाचल प्रदेश के निनोंग एरिंग नाम के एक कांग्रेसी सांसद को बेहद नागवार गुजरा है।
यही वजह है कि निनोंग एरिंग ने बाबा रामदेव के योग शिविर में पहुंचकर धमकी दी कि अगर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे ही बोलेंगे और अभियान चलाएंगे तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। बाबा रामदेव के एक साथी के हवाले से मीडिया में आई खबरों में आरोप लगाया है कि एरिंग पासीघाट में लगे योग शिविर में आ धमके और रामदेव के खिलाफ असंसदीय भाषा (गाली देना) का इस्तेमाल करने लगे।
हालांकि, इस आरोप पर सांसद निनोंग एरिंग ने सफाई में कहा है कि उन्होनें बाबा रामदेव को अपमानित नहीं किया है। अपनी सफाई में सांसद ने कहा कि समारोह के दौरान बाबा से मेरी बस एक ही बार बात हुई और मुझे बाबा रामदेव के बॉडीगार्ड्स ने धक्का देकर हटा दिया था। इससे पहले बाबा रामदेव ईटानगर से शुक्रवार दोपहर तवांग पहुंचे। यहां उन्होंने भारत-चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना के योगदान की तारीफ की। गौरतलब है कि स्वामी रामदेव भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रव्यापी भारत स्वाभिमान यात्रा चला रहे हैं। इसके तहत वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
इस दौरान बाबा रामदेव ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर की जा रही आशंकाओं को भी दूर कर दिया। बाबा ने इस मुद्दे को लेकर जारी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। रामदेव ने कहा कि वो इस साल जून में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और उनकी पार्टी 2014 में लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछले पांच महीनों से जारी भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत बाबा रामदेव देश भर में लोगों से मिल रहे हैं। बाबा रामदेव की इसी यात्रा को देखते हुए उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का अंदाजा लगाया जा रहा था।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रामदेव ने कहा है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुझे इस देश को एक राजनीतिक ढांचा देना होगा। उनके मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी सरकार भ्रष्टाचार का मुकाबला करने को लेकर गंभीर नहीं दिखती है।
No comments:
Post a Comment