
केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कई खाद्य पदार्थों की पैदावार में बढ़ोतरी होने के कारण खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगेगी।
आज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सालाना आम बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विभिन्न राज्यों से जो रिपोर्टें मिली हैं उनके अनुसार इस साल गेहूँ, दलहन, कपास आदि फसलें पिछले साल की तुलना में अधिक बड़े क्षेत्र में उगाई गई हैं| इस साल खाद्यान्नों की उपज में वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में उम्मीद तो यही है कि इस साल अधिक अन्न उत्पादन होने के कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।
उनका कहना है कि सरकार ने इस साल के लिए आठ करोड़ 20 लाख टन गेहूँ उत्पादन का लक्ष्य रखा है| उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। क्योंकि इस साल न केवल गेहूँ की फसल का क्षेत्रफल अधिक है, बल्कि फसल की स्थिति भी बहुत अच्छी है।
No comments:
Post a Comment