
लंदन: ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का बेटा गमल लंदन में नहीं है बल्कि वह अभी भी मिस्र में ही है।
पिछले सप्ताह मिस्र की वेबसाइटों ने यह खबर दी थी कि जन विरोध और व्यापक देशव्यापी अशांति को देखते हुए गुमल मुबारक लंदन भाग गया है। लेकिन विदेश मंत्री हेग का कहना है कि गमल लंदन आया ही नहीं है।
हेग ने मिस्र के नेता का उत्तराधिकारी माने जा रहे गमल मुबारक से बातचीत की है और उन्हें सरकार समर्थित हिंसा के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं हेग ने गमल से हुई बातचीत में कहा है कि अगर वहाँ सरकार समर्थित हिंसा होती है तो वह मिस्र और वर्तमान सरकार के लिए घातक साबित होगी।
No comments:
Post a Comment