Monday, February 7, 2011

आईसीसी की भारत से सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने की अपील


भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्वकप के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मीटिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने भारत में खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने का अनुरोध किया है। स्थानीय अखबार 'द नेशनल' के मुताबिक़ आईसीसी की मीटिंग में इस बारे में चर्चा की गई थी कि भारत में क्रिकेट में सट्टेबाजी का कानूनी मान्यता देने के लिए वहाँ की सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा मैं इस बात सहमत हूँ कि इसको कानूनी मान्यता देना ही एक बेहतर विकल्प होगा।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट में अब तक भ्रष्टाचार के जितने भी मामले प्रकाश में आए है उनके तार कहीं न कहीं भारत से जुडे रहे हैं। भारत में केवल घुड़दौड़ में ही सट्टेबाजी वैध है जबकि कुछ राज्यों में कैसीनो भी चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत-पाकिस्तान वनडे पर दो करोड़ डॉलर से अधिक का सट्टा लगता है।

हालाँकि लोर्गट ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से दो अप्रैल तक होने वाला दसवाँ विश्वकप भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। इसके कारण बताते हुए हारून ने कहा 'पहला कारण यह है कि अधिकांश खिलाड़ी ईमानदार हैं। वे क्रिकेट से सच्ची खेल भावना के साथ खेलते हैं। वे अनुचित तरीकों से पैसा नहीं कमाना चाहते हैं। दूसरा कारण है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी भ्रष्टाचार रोधी ईकाई पूरी तरह सतर्क है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York