
भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्वकप के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मीटिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने भारत में खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देने का अनुरोध किया है। स्थानीय अखबार 'द नेशनल' के मुताबिक़ आईसीसी की मीटिंग में इस बारे में चर्चा की गई थी कि भारत में क्रिकेट में सट्टेबाजी का कानूनी मान्यता देने के लिए वहाँ की सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा मैं इस बात सहमत हूँ कि इसको कानूनी मान्यता देना ही एक बेहतर विकल्प होगा।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट में अब तक भ्रष्टाचार के जितने भी मामले प्रकाश में आए है उनके तार कहीं न कहीं भारत से जुडे रहे हैं। भारत में केवल घुड़दौड़ में ही सट्टेबाजी वैध है जबकि कुछ राज्यों में कैसीनो भी चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत-पाकिस्तान वनडे पर दो करोड़ डॉलर से अधिक का सट्टा लगता है।
हालाँकि लोर्गट ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से दो अप्रैल तक होने वाला दसवाँ विश्वकप भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। इसके कारण बताते हुए हारून ने कहा 'पहला कारण यह है कि अधिकांश खिलाड़ी ईमानदार हैं। वे क्रिकेट से सच्ची खेल भावना के साथ खेलते हैं। वे अनुचित तरीकों से पैसा नहीं कमाना चाहते हैं। दूसरा कारण है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी भ्रष्टाचार रोधी ईकाई पूरी तरह सतर्क है।
No comments:
Post a Comment