Friday, February 25, 2011

बजट में यूपी की अनदेखी, यूपी के सांसदों ने ममता को घेरा


नई दिल्‍ली : रेल बजट में अपने राज्य की अनदेखी किये जाने के कारण, रेल मंत्री ममता बनर्जी को आज संसद के बाहर उत्‍तर प्रदेश के सांसदों ने घेर लिया। बीचबचाव के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को बीच में आना पड़ा। सोनिया की मध्‍यस्‍थता के बाद, ममता सांसदों के घेरे से निकल कर वहां से जा सकीं। उत्‍तर प्रदेश के सांसदों का आरोप था कि रेल मंत्री ने बजट में उनके राज्‍य के लिए कुछ खास नहीं किया।

लोकसभा के अंदर भी विपक्षी सांसदों ने ममता को घेराव किया था। रेल बजट पेश करने के दौरान तब हंगामेदार स्थिति पैदा हो गई जब बनर्जी ने अपने गृह राज्‍य पश्चिम बंगाल के लिए कई आर्कषक घोषणाएं की। लालू और विपक्ष के दूसरे नेताओं ने यह कह कर शोर मचाना शुरू कर दिया कि बंगाल पर रेल मंत्री ज्‍यादा मेहरबान हैं। विपक्ष का शोर शराबा इस कदर बढ़ा की रेल मंत्री को कुछ देर के लिए अपना बजट भाषण रोकना पड़ा। इस दौरान पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और वर्तमान रेल मंत्री ममता बर्नजी में नोंक झोंक भी हुई।

ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल पर जो मेहरबानियां की हैं, कुछ इस प्रकार हैं-

56 नई एक्सप्रेस ट्रेनों में से 9 को पश्चिम बंगाल से जोडा गया। कोलकाता में मेट्रो कोच फैक्ट्री, सिंगूर में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना। नंदीग्राम में रेल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी। रेल मंत्री ने सियालदह से पुरी के बीच नॉन एसी दूरंतो ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की। दूरंतो ट्रेनें नॉन स्टॉप चलती हैं। ममता ने कुछ दूरंतो ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए बताया कि मुंबई से हावड़ा के बीच दूरंतो ट्रेन दो की बजाय हफ्ते में चार दिन चलेगी। सियालदह से नई दिल्ली के बीच दूरंतो गाड़ी अब दो दिन की बजाय पांच दिन चलेगी। हावड़ा से यशवंतपुर के बीच दूरंतो ट्रेन चार दिन की बजाय अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी। हावडा़ और सियालदह में सुखी गृह योजना के तहत मकान बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश को सिर्फ़ ये मिला-

रायबरेली कोच फैक्ट्री में अगले तीन महीने में उत्पादन शुरू होने का ऐलान। आगरा रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय केंद्र के तौर पर विकसित करने का ऐलान। जयपुर-आगरा के बीच नई शताब्दी ट्रेन, इलाहाबाद-मुंबई के बीच नई दूरंतो ट्रेन चेगी। लखनऊ-भोपाल के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन। इसके अलावा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली कई ट्रेनों के मार्ग विस्तार का ऐलान।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York