Friday, February 25, 2011

आस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को दी 7 विकेटों से मात



न्यूज़ीलैंड द्वारा दिये गये 207 रनों के आसान से लक्ष्य को आस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट खोकर केवल 34 ओवरों में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज़ों से मिली ठोस और तेज़ शुरूआत ने आस्ट्रेलिया के लिये जीत को और आसान बना दिया। शेन वाटसन और हैडिन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए, पहले विकेट के लिये केवल 18.1 ओवरों में 133 रन जोड डाले। हैडिन को 55 के निजी स्कोर पर हेमिश बेनेट ने फ़्रैंक्लिन के हाथों कैच आउट कराकर आस्ट्रेलिया को पहले झटका दिया। हैडिन ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। फिर उसी ओवर में बेनेट ने वाटसन को 62 के निजी स्कोर पर बोल्ड मार दिया। वाटसन ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

फिर कप्तान पान्टिंग ने माइकल क्लार्क के साथ स्कोर बढ़ाना शुरू किया और न्यूज़ीलैंड को कोई करिशमा नहीं करने दिया। लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान ज़्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें 12 रन के स्कोर पर साउथी की गेंद पर बी मैक्कुलम ने स्टंप आउट कर दिया। फिर बल्लेबाज़ी करने आए व्हाइट ने क्लार्क के साथ चौथे विकेट के लिये नाबाद 40 रन जोडकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरूआत बेहद ख़राब रही थी। कीवियों ने अपनी पहली विकेट 20 और दूसरी विकेट 40 रनों पर खो दी थी। न्यूज़ीलैंड का मध्यक्रम तो बुरी तरह फ़्लाप साबित हुआ। न्यूज़ीलैंड ने अपनी 3 विकेट महज़ 7 रनों के भीतर खो दी थी। मगर फिर नाथन मैक्कुलम और डेनियल विटोरी की साहस भरी पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी। नाथन मैक्कुलम ने 52 और विटोरी ने 44 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को ढेर करने में मिचेल जानसन और टैट ने ने अहम किरदार अदा किया। जानसन ने 4 जबकि टैट ने 3 खिलाडियों को आउट किया। इनकी गेंदबाज़ी के आगे कीवी बल्लेबाज़ एकदम विवश साबित हुए।

आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूज़ीलैंड की ओर से हेमिश बेनेट ने 2 विकेट लिये, लेकिन ये काफ़ी महंगे भी साबित हुए। बेनेट ने अपने 7 ओवरों में 9 की औसत से 63 रन दिये। जबकि साउथी ने 1 विकेट लिया

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York