Friday, February 25, 2011

वर्ल्ड कप: 205 रन पर सिमटी बांग्लादेश


मीरपुर : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के खिलाफ 205 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बाक़ी बल्लेबाज़ आगे तक अच्छा नहीं खेल सके। बंग्लादेश को पहले झटका 53 रन पर लगा जब इमरुल काएस, मूनी की गेंद पर स्टंप आउट हो गये। फिर उसके बाद क्रीज़ पर आए जुनैद सिद्दीक़ी महज़ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। फिर तमीम इक़बाल भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 44 रन बनाकर बोथा का शिकार बने। मेहमान टीम की ओर से आंद्रे बोथा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

कप्तान शकिब अल हसन भी कोई कमाल नहीं कर सके और उन्हें 16 रन बनाकर बोथा ने अपने गेंद पर कैच आउट कर लिया। फिर मुश्फ़िक़ुर्रहमान और रक़ीबुल हसन के बीच पांचवे विकेट के लिये 61 रनों की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम अपना स्कोर 200 के पार पहुंचाने में सफ़ल हो सका। मुश्फ़िक़ुर्रहमान ने 2 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और रक़ीबुल हसन ने 38 रन बनाए, जिसमें केवल १ चौका शामिल है। मौहम्मद अशरफ़ुल भी नाकाम रहे और केवल 1 रन पर आउट हो गए। टेलेंडरों में नईम इस्लाम ने 3 चौकों की मद से 29 रन बनाए जिसकी बदौलत बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफ़ल रहा।

बोथा के अलावा डाक्रेल ने बेहद उम्दा गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों में केवल 23 रन देकर 2 विकेट लिये। इनके अलावा जान्स्टन ने 2 विकेट लिये जबकि मूनी को 1 विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York