Friday, February 25, 2011

ममता दीदी ने पेश किया रेल बजट


नई दिल्‍ली : केंद्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद में लोकलुभावन रेल बजट पेश किया। इस साल, ना यात्री किराए बढ़ाए गए, ना माल भाड़े में वृद्धि की गई। बजट पेश करने से पहले ही रेल मंत्री ने दावा किया था कि यह बजट आम आदमी का होगा। रेल बजट में गरीबों को छत, सैनिकों के लिए नौकरी, महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही छात्रों के लिए नई ट्रेनों की घोषणा भी की गई।

पेश हैं, रेल बजट 2011-12 के महत्वपूर्ण अंश:

* रेल किराए नहीं बढ़ाने की घोषणा
* किसी श्रेणी में नहीं बढ़ा भाड़ा
* माल भाड़े में भी वृद्धि नहीं
* बांग्‍लादेश-भारत के बीच 'संस्‍कृति एक्‍सप्रेस' चलेगी।
* महंगाई से जूझ रहे लोगों पर बोझ नहीं डालने के लिए हमने इस साल किराया नहीं बढ़ाया है।
* मुंबई लोकल ट्रेनों में 9 की जगह 12 डिब्‍बे होंगे।
* 56 नई एक्‍सप्रेस ट्रेनें, 20 नई पैसेंजर ट्रेने चलायी जाएंगी।
* लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत समेत 28 जगहों पर लाइनें डबल की जाएंगी।
* लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत, रायबरेली-अकबरगंज, सुलतानपुर-अमेठी, इटावा-रायगढ़, मदुरई-ट्यूटीकोरिन, आदि समेत 30 स्‍थानों पर विद्युतीकरण।

* दिल्ली, गाजियाबाद को दो नई ईएमयू
* एसी ई-टिकेट 10 रुपए सस्‍ता। नॉन-एसी ई-टिकट 5 रुपए सस्‍ता।
* रेल टिकटिंग के लिए नया पोर्टल जल्‍द आएगा।
* नया सुपर-एसी क्‍लास शुरू किया जाएगा।
* मुंबई-अहमदाबाद और दिल्‍ली-जयपुर के बीच डबलडेकर ट्रेन।
* नई दुरांतोः जोधपुर-दिल्ली, हावड़ा-सिकंदराबाद, हावड़ा-दिल्ली, पुणे-अहमदाबाद, सियालदाह-पुरी, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, इलाहाबाद-मुंबई, सियालदाह-पुरी, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, निजामुद्दीन–अजमेर नॉन एसी दुरंतो।

* मुंबई में उपनगरीय सिस्‍टम की तरह कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्‍नई, आदि में भी उपनगरीय सेवाएं।
* मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों को साल में दो बार परिवार के साथ 50 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर यात्रा।
* राजधानी और शताब्‍दी में भी मिलेगी विकलांगों को रियायतें।
* परीमपीर चक्र व शौर्य चक्र प्राप्‍त सैनिकों के परिजनों को भी इन रेलगाडियों में दी जाएगी।
* वरिष्‍ठ नागरिकों में महिलाओं को दी जाने वाली रियायतों के लिए उम्र 60 से कम कर 58 वर्ष कर दी जाएगी। पुरुषों के लिए उम्र 60 साल ही।

* कोलकाता में विस्‍तार के बाद नई जगहों को कोलकाता मेट्रो से जोड़ा जाएगा।
* पहली बार रेलवे की आय एक लाख करोड़ रुपए पहुंची।
* राष्‍ट्रमंडल और एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले रेल कर्मियों को प्रोत्‍साहन राशि।
* 1.75 लाख रिक्‍त पद भरे जाएंगे।
* 16000 भूतपूर्व सैनिकों को रेलवे की सुरक्षा में लगाया जाएगा।
* जिन राज्‍यों में ट्रेनें नहीं रोकी जाएंगी, उन राज्‍यों को 2 ट्रेनें मिलेंगी।
* स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पहुंचाने के लिए 20 स्‍वास्‍थ्‍य वैन चलायी जाएंगी।

* गो इंडिया स्‍मार्ट कार्ड, जिससे नियमित यात्रा करने वाले लोग विशेष लाभ उठा सकेंगे।
* वरिष्‍ठ नागरिकों को सामान पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा- एसी में 10 रुपए और अन्‍य श्रेणियों में 5 रुपए में सामान पहुंचाया जाएगा।
* रेल हादसों से बचने के लिए एंटी को‍लीजन डिवाइस जल्‍द ट्रेनों में लगाया जाएगा। परीक्षण शुरू हो चुका है।
* गरीबों को 25 रुपए में 100 किलोमीटर की यात्रा। रेलवे लाइन के आस-पास रहने वालों को आवास।
* प्रधानमंत्री रेल विकास योजना के अंतर्गत विकास किए जाएंगे। न्‍यू बॉम्‍बे गांव में पावर प्‍लान्‍ट लगाने का प्रस्‍ताव है। बिहार में 1320 मेगावॉट का थर्मल पावर प्‍लान्‍ट एक 1000 मेगावॉट का और 700 मेगावाट का गैस पावर प्‍लान्‍ट लगाने का प्रस्‍ताव है।
* गुजरात से गुडगांव तक डबल डेकर ट्रेन चलेगी।
* छठे वेतन आयोग के भुगतान के कारण रेलवे को वित्तीय परेशानी पेश आई है, रेलवे को 73 हज़ार करोड़ का भुगतान करना पड़ा।
* स्टेट बैंक के साथ रेल यात्री सेवा नई दिल्ली, चेन्नई, तिरवंतपुरम में शुरू की जाएगी।
* दुर्घटनाओं और बढ़ते खर्च के कारण भारतीय रेलवे के लिए यह मुश्किल वक्त।
* आगरा में 1320, आंध्र प्रदेश में 1300 मेगावाट थर्मल ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा
* आगरा में अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना करेगा रेलवे।
* हर साल 700 किलोमीटर नई रेल लाइन बनेगी

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York