
वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केन्या को 318 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज़ों ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तान ये स्कोर खडा करने में क़ामयाब हो सका। बाक़ी की कसर केन्या के गेंदबाज़ों ने अतिरिक्त रन देकर पूरी कर दी। केन्याई गेंदबाज़ों ने 46 अतिरिक्त रन लुटाए जिसमें 37 वाइड, 6 नो बाल और 3 लेग बाई शामिल हैं।
पाकिस्तान को शुरूआती झटके देने के बाद केन्याई गेंदबाज़ अपनी लय को बरक़रार नहीं रख सके। पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट, महज़ 12 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे। मोहम्मद हफ़ीज़ 9 रन और अजमल शहज़ाद 18 गेंदों पर केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। हफ़ीज़ का विकेट ओटिएनो ने लिया और शहज़ाद को ओडोयो ने आउट किया।
इनके बाद कामरान अकमल और यूनुस ख़ान ने बेहद ज़िम्मेदारी से खेलते हुए तीसरे विकेट के लिये 98 रन जोडे। जिसकी बदौलत पाकिस्तान शुरूआती झटकों से उबर सका। यूनुस ख़ान ने 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए और कामरान ने 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। कामरान न्गोचे की गेंद पर स्टंप आउट हुए।
यूनुस ने मिस्बाह के साथ चौथे विकेट के लिये 45 रनों की साझेदारी निभाई। यूनुस को तिकोलो ने पगबाधा आउट किया। फिर मिस्बाह और उमर अकमल ने पांचवे विकेट के लिये 118 रनों की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत पाकिस्तानी ने विशाल स्कोर खडा किया। फिर मिस्बाह 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 65 रन बनाकर कमान्डे की गेंद पर कैच आउट हो गये। उमर अकमल भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और 52 गेंद पर आक्रामक 71 रन बनाकर ओडोयो की गेंद पर कैच आउट हुए। उमर ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफ़रीदी कोई कमाल नहीं दिखा सके और केवल 7 रन बनाकर ओडोयो का शिकार बने। न्गोचे और तिकोलो को छोडकर सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। केन्या की ओर से टी ओडोयो सबसे सफ़ल गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने 41 रन देकर 3 खिलाडियों को पवेलियन भेजा। इनके अलावा ओटिएनो, न्गोचे, तिकोलो और कमान्डे को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment