Wednesday, February 23, 2011

कतर ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया


दोहा : भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने सर्बिया की बोजाना जोवानोवस्की को 6-2, 7-5 से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

मंगलवार को यहां खेले गए पहले दौर के मुकाबले में सानिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्बियाई खिलाड़ी को लगातार सेटों में शिकस्त दी। सानिया पहला सेट आसानी से 6-2 से जीतने में सफल रही, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी के अलावा पांचवीं वरीय सर्बिया की येलेना यानकोविच, आठवीं सीड इजरायल की शाहर पीर, स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा और डेनियला हंतुकोवा तथा इटली की फ्लेविया पेनेटा भी अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं।

लेकिन रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा को पहले ही दौर में शाहर पीर के हाथों लगातार सेटों में 2-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York