Thursday, February 3, 2011

ए राजा 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर


नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व संचार मंत्री ए राजा को पांच दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है। अदालत ने राजा के अलावा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी, राजा के पूर्व पर्सनल सेक्रेटरी आरके चंदोलिया और पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरिया को भी पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

सीबीआई के वकील द्वारा अदालत को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों आरोपियों के कारण सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। मामले की तह तक जाने के लिए इन तीनों से ही पूछताछ की जाने की जरुरत है। वकील के अनुसार राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में स्वान और यूनिटेक कंपनियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया है। सीबीआई ने अदालत से पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड मांगा था, जिसे अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

अदालत में पेशी के दौरान, राजा और दो अन्य आरोपियों ने जज द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब नहीं दिए, हालांकि उनके वकील द्वारा तर्क पेश किया गया है कि सीबीआई द्वारा पेस किया गया नुकसान का आंकड़ा आधारहीन है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York