
रांची : झारखंड़ में जारी नेशनल गेम्स की तैराकी स्पर्धा में एक नया रिकार्ड क़ायम हुआ है। तैराकी स्पर्धा के इतिहास में पहली बार किसी 12 साल की महिला तैराक ने पदक जीता है। तमिलनाडु की एवी जयावीणा ने यह कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक के महिला मुकाबले में कांस्य पदक जीता।
इस स्पर्धा में जयावीणा के साथ दिल्ली और देश की नंबर एक तैराक ऋचा मिश्रा और महाराष्ट्र की पूर्वा सेत्या भी शामिल थी। ऋचा ने 2.49.58 मिनट में 200 मीटर की दूरी तय कर स्पर्धा का गोल्ड जीता जबकि जयावीणा ने यह दूरी 2.53.09 मिनट में तय की।
सातवी कक्षा में पढ़ने वाली जयावीणा ने जानकारी दी कि वह स्कूल से आने के बाद प्रतिदिन 4-5 घंटे अभ्यास करती हैं। जयवीणा अपनी जीत का श्रेय कोच और अपने माता पिता को देती हैं। उनका लक्ष्य ओलिंपक में गोल्ड जीतना है। जयवीणा की ये क़ामयाबी अन्य खिलाडियों ख़ासकर महिलाओं में खेल में अपने आप को साबित करने के लिये एक नया जोश पैदा करेगा।
No comments:
Post a Comment