Wednesday, January 26, 2011

एक राज है, क्रिस्टल बॉल



कई देशों में लोग भविष्य बताने के लिए कांच या फिर क्रिस्टल के गोले का इस्तेमाल करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें इनमें वो सब नजर आता है, जो उनकी नजरों के सामने नहीं होता। इतना ही नही कुछ लोग इस काम के लिए पानी का इस्तेमाल भी करते हैं।

2000 साल ईसापूर्व ब्रिटेन के ड्रूइड्स आदिवासी इसका इस्तेमाल करते थे। ब्रिटेन के एक मशहूर गणितज्ञ, खगोल शास्त्री और ज्योतिष डॉ. जॉन ली (जो क्वीन एलिजाबेथ प्रथम के वे खास सलाहकार भी थे) भी क्रिस्टल बॉल्स का इस्तेमाल किया करते थे। कहा जाता है कि ब्रिटेन में बहुत से जादूगर भी अपने स्टेज शो में इसका इस्तेमाल करते थे। वे इसमें देखकर लोगों के सवालों का जवाब दिया करते थे। भविष्य बताने के लिए सदियों से इस्तेमाल हो रहे इस क्रिस्टल बॉल के अंदर क्या और कैसे दिखता है, ये राज आज तक बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York