Wednesday, January 26, 2011

राजा चौधरी ने श्‍वेता तिवारी को पीटा



मुंबई: मंगलवार को टीवी ऐक्ट्रेस और रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 4' की विजेता श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने उन्हें पीट दिया। जिसके चलते श्वेता ने चौथी बार शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी कई बार राजा श्वेता के साथ बुरा बर्ताव कर चुके हैं। राजा की हरकतों से तंग पुलिस अब राजा को मुंबई शहर से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है।

राजा पर आरोप है कि उन्होंने श्वेता तिवारी के घर में घुसकर उनसे मारपीट की है। मलाड थाने के सीनियर इंस्पेक्टर आर. प्रभु के मुताबिक, राजा ने श्वेता के घर में घुसकर श्वेता और उनके मित्र अभिनव कोहली की पिटाई कर दी। जबकि कोर्ट के आदेश के मुताबकि राजा को श्वेता के घर जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन राजा ने कानून तोड़ा है। राजा के खिलाफ श्वेता और अभिनव के साथ मारपीट करने, गाली गलौज और बिना इजाजत घर में घुसने का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि राजा के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York