Wednesday, January 26, 2011

एडीएम को जिंदा जलाने का मामला, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश


मुंबई: मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर यशवंत सोनावणे की जघन्य हत्या की जांच का आदेश दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चव्हाण ने कहा, 'सरकार अधिकारियों पर हमलों को सहन नहीं करेगी और सोनावणे की हत्या करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने इस मामले की जांच का आदेश दे दिया है।' मुख्यमंत्री ने सोनावणे के परिजनों को भी सांत्वना दी|

इस बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सरकार मिलावट करने वालों का पर्दाफाश करेगी और इस जघन्य हत्या के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने कहा कि हम दोषी लोगों के खिलाफ मकोका लगाने में नहीं हिचकेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को तेल माफियाओं ने नासिक के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर "यशवंत सोनवणे" की हत्या कर दी थी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York