
'डांस इंडिया डांस डबल्स' की होस्ट के रूप में भी नजर आ रही श्वेता साल्वे इन दिनों अपने आइटम नंबर कि लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं।
'झलक दिखला जा' के पहले सीजन में अपने डांस से सबको मदहोश करने के बाद अब श्वेता ने मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में भड़कीला आइटम नंबर किया है। श्वेता का कहना है कि उनका आईटम नंबर दूसरे आईटम गानों की तरह फास्ट नहीं है बल्कि यह बहुत ही मधुर है, और इसकी यही खासियत इसे अलग बनाती है। श्वेता का मानना है कि उनका ये आइटम नंबर दर्शकों को अपने तक खींचने में कामयाब रहेगा।
इतना ही नहीं जब से श्वेता का यह आईटम नंबर ऑन एयर हुआ है तब से उन्हें इसके लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। जिसके चलते इन दिनों श्वेता सांतवे आसमान पर पहुंच गई हैं।
No comments:
Post a Comment