Thursday, January 27, 2011

यौन उत्पीड़न से त्रस्त महिला प्रिंसिपल ने ख़ुद को आग लगाई


जौनपुर : जिले के एक निजी स्कूल के प्रबंधक की कथित यौन प्रताड़ना से त्रस्त होकर स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने खुद को आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसी प्रिंसिपल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रबंधक काफ़ी अरसे से उक्त महिला प्रिंसिपल के साथ शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था।
जिले के शाहगंज कस्बे में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की 30 वर्षीया प्रिंसिपल ने बुधवार देर रात स्कूल के प्रबंधक के घर के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

पुलिस के मुताबिक प्रिंसिपल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने प्रबंधक पर जीवन समाप्त करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। जौनपुर के एसएसपी एसके भगत ने बताया कि अपने सुसाइड नोट में प्रिंसिपल ने प्रबंधक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय से यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

एसएसपी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से पता चलता है कि प्रधानाचार्य को जब यह पता चला कि प्रबंधक का मकसद केवल उससे अवैध संबंध बनाना था न की शादी करना, तो उसने अपनी जान देने का फैसला किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रबंधक घटना के बाद से फरार है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। प्रिंसिपल के शरीर का पचास फीसदी से ज्यादा भाग जल चुका है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York