Thursday, January 6, 2011

अब चीनी मोबाइल कंपनी 'जी’फाइव देगी नोकिया को टक्कर


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल हैंडसेट नोकिया को चीन की कंपनी जी’फाइव जबर्दस्त टक्कर दे रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ’जी’फाइव इंटरनेशनल भारत में मोबाइल फोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी इस समय अपने डीलर नेटवर्क और नए-नए मॉडलों के बूते बाज़ार में छाई हुई है, और वह उसके लिए विज्ञापनों का सहारा नहीं ले रही है। कंपनी अपने सस्ते हैंडसेट बेचकर अपनी बिक्री बढ़ा रही है। इतना ही नही कंपनी ने भारत में 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर खोल दिए हैं, ताकि ग्राहकों को ज्यादा दूर न जाना पड़े। इसके अलावा कंपनी 500 दिनों की वारंटी देती है, जो कोई और कंपनी नहीं देती है।

जी’फाइव के नैशनल प्रेसीडेंट जेफ चांग के मुताबिक नोकिया को टक्कर देने के लिए उनकी कंपनी कम कीमत और बेहतर क्वालिटी का सहारा ले रही है। उनका कहना है कि हम कम पैसे में ज्यादा वैल्यू दे रहे हैं। कंपनी आने वाले समय में उच्च टेक्नोलॉजी वाले हाई एंड प्रॉडक्ट बाज़ार में उतारेगी जिससे वह नए ग्राहक बना सकेगी। इसके तहत ही कंपनी स्मार्टफोन और 3जी फोन भी पेश करेगी। इस समय जी’फाइव 1,400 रुपए से लेकर 7,000 रुपए तक के हैंडसेट बेच रही है लेकिन वह और सस्ते यानी 1,000 रुपए तक के फोन भी बेचेगी। इसके अलावा वह 10,000 रुपए के भी सेट बाज़ार में उतारेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York