Thursday, January 6, 2011

चीन में भारी हिमपात, हजारों लोग बेघर


बीजिंग: भारी हिमपात की वजह से चीन में 200 से ज्यादा मकानों के ध्वस्त होने की खबर है। इतना ही नहीं इस हिमपात के कारण 22,800 से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ कर किसी सुरक्षित जगह पर शरण लेनी पड़ी।

आपातकालीन सेवा विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि इन मकानों की छत हिमपात के कारण जम गयी थी। उसके बाद बर्फ का बोझ नहीं सह पाने की वजह से गिर गई। माना जा रहा है कि हिमपात की वजह से इस प्रांत में चार करोड़ की वित्तीय क्षति हुई है और 79,100 हेक्टेयर में लगी फसल भी बर्बाद हो गई।

हालांकि चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने 1,455 मकानों के ध्वस्त होने की बात कही है। एजेंसी के अनुसार सड़कों पर जमी बर्फ की चादर को हटाने के काम में आई तेजी की वजह से 30 घंटों से बंद राजमार्ग खुलने लगे हैं और घंटों से फंसे लोग भी निकलने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York