Wednesday, January 5, 2011

सचिन का कोक कॉन्ट्रैक्ट 20 करोड़ में


नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने शीतल पेय कंपनी कोका कोला के साथ 20 करोड़ रुपये में तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कोक की प्रतिद्वंद्वी पेप्सीको ने ढाई साल पहले तेंडुलकर के साथ अपने करार को रिन्यू नहीं किया था। कोक ने तेंडुलकर के साथ तीन साल का जो कॉन्ट्रैक्ट किया है, उसकी सालाना कीमत करीब छह करोड़ रुपये है। एक खबर के मुताबिक तेंडुलकर ने हाल ही में शराब के एक ब्रैंड का विज्ञापन करने के लिए 20 करोड़ की पेशकश ठुकरा दी थी।

पेप्सीको ने उम्रदराज हो रहे ब्रैंड ऐंबैसडर्स को बाहर करने की कवायद में तेंडुलकर के साथ करार आगे नहीं बढ़ाया था। जिनमें तेंडुलकर ही नहीं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और ऐक्टर शाहरुख खान भी शामिल थे। साथ ही पेप्सी ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे नए चेहरों को अपनी यंगिस्तान मुहिम के तहत कैंपेन में शामिल किया था।

कोक अगले महीने की शुरुआत में तेंडुलकर के साथ विज्ञापन की शूटिंग करेगा, जिसे मशहूर ऐडमैन और गीतकार प्रसून जोशी ने तैयार किया है। इस बारे में संपर्क करने पर कोका कोला इंडिया ने कहा, कि 'हमने सचिन तेंडुलकर के साथ कोई अनुबंध नहीं किया है। हम कई मशहूर हस्तियों से लगातार बातचीत करते रहते हैं लेकिन डील की घोषणा उस पर साइन होने के बाद ही की जाती है।' तेंडुलकर के ब्रैंड एंडोर्समेंट का प्रबंधन देखने वाले वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप ने भी इस पर टिप्पणी से इंकार कर दिया।

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, तेंडुलकर हर विज्ञापन के लिए करीब पांच करोड़ रुपये लेते हैं। तेंडुलकर के साथ पेप्सीको का करार मई 2008 में खत्म हो गया था। पिछले 18 महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेंडुलकर ने हाल ही में टेस्ट सेंचुरी की फिफ्टी पूरी करने के बाद से उनकी ब्रैंड इक्विटी बढ़ी है। इतना ही नहीं दिसंबर में ऑटोमोबाइल लुब्रिकेंट बनाने वाली कैस्ट्रॉल इंडिया ने भी उनके साथ दो साल का करार किया है। फिलहाल तेंडुलकर तोशिबा, आईटीसी, बूस्ट, कैनन, आरबीएस, रेनोल्ड, जेपी सीमेंट और अवीवा जैसे ब्रैंड से जुड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York