Monday, December 27, 2010

पोंटिंग ने की अंपायर से बहस, लगा जुर्माना

मेलबोर्न : ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एशेज के इतिहास में पहली बार 98 रन पर ढेर होने वाली कंगारू टीम के कप्तान पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है। उन पर ये जुर्माना पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार से बहसबाजी के चलते लगाया गया है। ।
दरअसल, मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम सस्‍ते में निपट गई। सोमवार को दूसरे दिन का खेल जारी था कि मैच के 84वें ओवर में रेयान हैरिस की एक गेंद केविन पीटरसन के बल्ले से किनारे से होती हुई विकेटकीपर के हाथों में गई।। पीटरसन ने रियान हैरिस की गेंद पर एक 'लूज डिफेंसिव शॉट' खेला। पहले स्लिप पर खड़े हैरिस और शेन वॉटसन ने शुरू में अपील नहीं की लेकिन विकेट कीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि उन्‍हें गेंद के बल्‍ले के किनारे से टकराने की आवाज सुनाई दी है। डार ने पीटरसन को आउट नहीं दिया लेकिन हैडिन ने पोंटिंग को इस फैसले पर गौर करने को कहा जो मिड ऑफ पर फिल्डिंग कर रहे थे।
पोंटिंग ने रेफरल प्रणाली का इस्‍तेमाल करते हुए इस फैसले को टीवी अंपायर के हाथ में सौंप दिया। लेकिन थर्ड अंपायर मरैस एरस्‍मस का फैसला कंगारुओं के खिलाफ ही गया। इस बात का कप्तान पोंटिंग और गेंदबाज पीटर सिडल ने जमकर विरोध किया और डार से उलझ गए। इस मामले पर डार से लंबी बहस करने के बाद पोटिंग फील्‍ड पर मौजूद अन्‍य अंपायर टोनी हिल से भी उलझ पड़े।
आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक ऐसे आचरण के लिए पोंटिंग को लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया है जिसके तहत उन्‍हें 5400 ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर की राशि बतौर जुर्माना जमा करना है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York