
नयी दिल्लीः मुंबई हाई तेल क्षेत्र में पाइपलाइन से हो रहे तेल रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया है और समुद्र में फ़ैले तेल को अगले 48 घंटे में समेट लिया जायेगा। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के मुताबिक तेल का रिसाव बंद हो गया है, और अनुमान लगाया गया है कि फ़ैले तेल को जल्द ही समेट लिया जायेगा।
सुबह 08:45 बजे मुंबई तटीय क्षेत्र से 80 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित कंपनी के मुंबई हाई तेल क्षेत्र की मुंबई उरान ट्रंक पाइपलाइन से तेल रिसाव का पता चला। कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि तटरक्षकों ने तेल रिसाव की स्थिति का मुआयना किया और पाया कि मामला नियंत्रण में है। बहरहाल,ओएनजीसी और तटरक्षक मिलकर क्षेत्र में कार्यसंचालन की निगरानी और देखभाल करते रहेंगे। रोज़ाना मुंबई हाई और बेसियन क्षेत्र से कुल मिलाकर 2,47,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता है, लेकिन आज इसमें कुछ समय के लिये व्यावधान आने से उत्पादन 25,000 बैरल कम रहेगा।
पेट्रोलियम सचिव एस सुंदरेशन ने कहा ‘‘रिसाव का पता चलते ही पाइपलाइन में तेल की आपूर्ति रोक दी गई और ओएनजीसी तेल रिसाव नियंत्रित करने के लिये तुरंत हरकत में आ गई.’’ ओएनजीसी ने कहा कि तेल रिसाव का पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र स्थित बीपीबी प्लेटफ़ार्म से दो किलोमीटर दूर पता चला। मुंबई हाई से होने वाले तेल उत्पादन को अब आईसीपी-हीरा-उरान-ट्रंक लाइन के जरिये पहुंचाया जा रहा है।
कंपनी ने तेल रिसाव का आकलन कर उसे नियंत्रित करने और पाइपलाइन की मरम्मत के लिये नौकायें भेज दी है। बहरहाल, पाइपलाइन फ़टने से तेल रिसाव का समाचार आने के बाद बंबई शेयर बाजार में ओएनजीसी का शेयर मूल्य 2. 6 प्रतिशत घटकर 1,105 रुपये रह गया।
No comments:
Post a Comment