नई दिल्ली: उत्तर भारत में कोहरे की वजह से मुसाफिरों की शामत आ गई है। रेल, सड़क और हवाई यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सोमवार को भी विमान और रेल सेवा चरमराई हुई है। कोहरे के चलते दिल्ली में करीब 70 उड़ानों के या तो रूट बदले गए या फिर उनके समय में बदलाव करना पड़ा है। दिल्ली की तरफ आ रहे 23 विमानों के रूट में बदलाव करते हुए उन्हें आसपास के शहरों की तरफ भेजना पड़ा। कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। कोहरे के चलते पांच ट्रेनों (भोपाल शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, सीमांचल एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस) के समय में बदलाव किया गया और 55 ट्रेनें देर से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे कोहरे का कोहराम जारी रहेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि अगर 50 मीटर से ज्यादा दूर की चीजें कोहरे के चलते नहीं दिखेंगी तो विमान नहीं उड़ाए जा सकते।
शनिवार देर शाम से ही आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों रनवे पर धुंध पसर गई थी। रनवे पर विजीबिलीटी 50 से 175 मीटर हो गई थी, जिसके चलते उड़ानों पर असर पड़ा। इससे पहले रविवार को करीब 100 उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा था। 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 40 फ्लाइटों के रास्ते बदलने पड़े वहीं, 38 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें चाइना एयर, सिंगापुर एयरलाइंस, थाई एयरवेज, एयर फ्रांस और ब्रिटिश एयरवेज शामिल हैं। दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई और करीब दो घंटे एयरपोर्ट बिल्कुल ठप रहा। शनिवार रात से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर (एलवीपी) लागू कर दिया गया।
रेल सेवाओं को भी कोहरे ने पूरी तरह थाम कर रख दिया। गुर्जर आंदोलन का भी ट्रेनों के आवागमन पर असर जारी है। सामान्य मेल या एक्सप्रेस गाड़ियां तो दूर, आधा दर्जन राजधानी और शताब्दी जैसी वीआईपी गाडिय़ों की सेवाएं भी प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से पांच ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 55 ट्रेनें दो से तीस घंटे की देरी से चल रही हैं। जिन पांच ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें भोपाल शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, सीमांचल एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस शामिल हैं। जो ट्रेनें देर से चल रही हैं उनमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस और हावड़ा राजधानी शामिल हैं। देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस और मुंबई जनता एक्सप्रेस अगले सात दिनों तक नहीं चलेंगी। राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें कोटा जनशताब्दी और अजमेर शताब्दी शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग ने अभी और तापमान के गिरने की भविष्यवाणी की है।
No comments:
Post a Comment