बीजिंग: चीन में कड़ी कार्रवाई के तहत 60,000 से अधिक अश्लील वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है। दिसंबर 2009 में अभियान शुरू किए जाने के बाद से करीब 17.85 लाख वेबसाइटों को जाँचा जा चुका है और ऑनलाइन अश्लीलता के 2,197 मामलों से निपटा गया है।
चीन ने 60 हजार से भी ज्यादा पोर्न साइट्स बंद कर दी हैं। अश्लील सामग्री से संबंधित इन साइट्स के खिलाफ सरकार ने दिसंबर 2009 में कार्रवाई करनी शुरू की थी। पोनरेग्राफिक व अवैध प्रकाशन पर नजर रखने वाले राष्ट्रीय कार्यालय का कहना है कि जब से यह अभियान शुरू हुआ है हमने 17 लाख वेबसाइट्स चेक की हैं। इस दौरान ऑनलाइन पोनरेग्राफी के 2200 मामले दर्ज किए गए। साथ ही हमें लोगों से पोर्न संबंधी 1,60,000 गुप्त सूचनाएं मिलीं।
कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गुप्त सूचनाएं देने वाले 516 मुखबिरों को 79 हजार डॉलर दिये गये है। इंटरनेट इस्तेमाल करने में चीन दुनिया में सबसे आगे है। यहां करीब 42 करोड़ लोग नेट की सर्फिग करते हैं, जबकि देश में मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करीब 28 करोड़ है|
No comments:
Post a Comment