देशभर में दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली का त्योहार भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का समारोह है। दीपावली के मौक़े पर हर तरफ़ के बाज़ार सजे हुए हैं, कहीं मिठाईयों से तो कहीं पटाखों से। जहां लोग घरों को सजाने के सामान खरीदने में व्यस्त हैं। वहीं बच्चे पटाखे खरीदकर दीपावली पूजन का ख़ास इंतज़ार कर रहे हैं।
दीपपर्व पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि बुराई पर अच्छाई, अंधेरे पर उजाले और सत्य पर असत्य की जीत का प्रतीक ज्योति का पर्व दीपावली देशवासियों के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाए और उनका आने वाला समय उज्जवल एवं खुशियों की सौगात लेकर आए। वहीं सोनिया ने अपने संदेश में कहा है कि ज्योति का पर्व दिवाली देशवासियों के जीवन में शांति, सौहार्द एवं तरक्की की सौगात लेकर आए।
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
ReplyDeleteजीवन में लाए खुशियां अपार।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।।
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
ReplyDeleteदीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'